Sarkari Group D Exam जैसी नौकरियां ना मिलने पर क्या करें और क्या ना करें, इसे जरूर पढ़े!

नमस्कार दोस्तो , चिंता ना करें, क्यों की मुझे पता है की बंद कमरे में ईमानदारी, सच्ची मेहनत और लगन के साथ दिन-रात पढ़ाई करने के बावजूद एग्जाम में फेल हों जाते हैं।

सरकारी Exam में विफल (fail) हो जाने के बाद कैसे-कैसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ये सब हमे अच्छे से मालूमात है।इस विफलता के कारण समाज और रिश्तेदारों का भी सामना बड़े मुस्कीलो से करना पड़ता है।

Sarkari Group D Exam की तैयारी करने वाले युवाओं की लाइफ 4 से 5 साल यू ही गुजर जाते है पता नही चलता,  जैसे तैसे कर के एग्जाम होता है उसमे इतना कंपीटीशन होने के कारण विफल हो जाने बाद बीता हूवा समय बहोत चुभता है।

हमारे घर वाले और रिश्तेदारों को शादी की चिंता स्वाभाविक रूप से सताने लगती है, जिसके कारण हम और टेंशन में जाने लगते हैं।

20 साल का युवा कब 30 साल का हो जाता है पता ही नही चलता।

सही गाइडेंस और सही दिशा ना मिलने के कारण करोड़ों अभ्यर्थियों को विफलता का सामना देखने को मिलता है।

तो दोस्तो इन सब प्रॉब्लम का सोल्यूशन क्या होना चाहिए, इनके बारे में हम सब जानते है।

Sarkari Group D Exam जैसी नौकरियां ना मिलने पर क्या करें और क्या ना करें
Sarkari Group D जैसी नौकरियां ना मिलने पर क्या करें और क्या ना करें

नोट बुक किस तरह से बनाए, जैसे Sarkari Group D Exam

सरकारी नौकरी पाने के लिए हमे एक अच्छा शॉर्ट नोट्स बना लेना चाहिए जिससे हमे एग्जाम नजदीक आने पर आसानी से रिवीजन कर सके।

क्योंकि एग्जाम के समय शॉर्ट्स नोट के जरिए हम जल्द से जल्द रिवीजन कर सकते है।

सरकारी नौकरी में फेल होने पर लोग 5 बाते जरूर कहते है।

  1. तो इस बार भी आपका नही हुवा
  2. भाई सरकारी नौकरी पाना कोई बच्चो का खेल नहीं
  3. देखो अभी सरकारी नौकरी में कुछ रखा नही है कही छोटी-मोटी नौकरी पकड़ लो
  4. छोड़ो सरकारी नौकरी अभी सरकार सब प्राइवेट कर रही है
  5. देखो शर्मा जी का बेटा कितना आगे निकल चुका है आप भी कही जॉब पकड़ लो

सरकारी नौकरी की तैयारी कितने साल तक करनी चाहिए

दोस्तो इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता कितने साल तक करनी चाहिए, क्यों की कुछ लोगो का बेसिक पढ़ के नही हुवा रहता।

इसलिए पहले बेसिक क्लियर करना पडता है पढ़ के, जैसे NCRT पूरा पढ़ने के बाद तुम्हारा बेसिक मजबूत हो जायेगा।

वैसे कम से कम 1 या 2 साल देना चाहिए फिर इसके बाद कही प्राइवेट नौकरी पकड़ लेना चाहिए,

जिससे तुमको खर्च का बोझ ना पड़े और अपने शॉर्ट नोट को टाइम-टाइम पे रिवीजन करते रहना चाहिए।

Sarkari Group D जैसी नौकरियां ना मिलने पर क्या करें और क्या ना करें

चलो दोस्तो हम अपनी मेन टॉपिक पे बात करते है जब हम सब कुछ कर के सरकारी नौकरी नहीं मिलती तो हमे बहोत टेंशन हो जाता है की समाज, रिश्तेदार बाकी सब लोग क्या कहेंगे।

दोस्तो मानो अगर 10 हजार वेकेंसी निकली है तो उसे भरने वाले 1 लाख के ऊपर कैंडिडेट होते है तो सब लोगो को तो नही मिल सकता।

जिनको यह नौकरी नहीं मिलती ओ फिर से तैयारी करे या छोड़ दे तैयारी करना

वन डे एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र सब एक जैसे नहीं होते उन्हें घर का भी प्रेशर रहता है और किसी का उम्र भी नही रहता की ओ दोबारा फॉर्म भर सके तो दोस्तो अब करे की एक अच्छी नौकरी कर सके।

एग्जाम में फेल हो जाने के बाद हमारे दिमाग पे गहरा असर कर जाता है क्यों की अपने पास पढ़ाई के सिवाय और कोई स्किल नही रहता।

सरकारी नौकरी पाने का कोई विकल्प ना बचे क्या करे।

किसी स्कूल या ट्यूशन में पड़ा सकते है जिससे तुम्हारी पढ़ाई होती रहेगी और आपका प्रैक्टिस चलता रहेगा।

जितना हमने पढ़ाई किया है उसे हम ऑनलाइन भी बच्चो को पड़ा सकते है जैसे यूट्यूब , यूट्यूब से भी अच्छी इनकम कर सकते है।

नौकरी नहीं मिल रही है तो मैं क्या करूं?

अगर आपको सरकारी नकारी नही मिल रही है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते है, या आपके पहेचान में कोई दोस्त हो ओ क्या कर रहा है उससे सलाह ले जिससे आप को अच्छी जॉब के बारे गाइड जरूर करेगा।

सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर क्या करना चाहिए?

दोस्तो सब के जिंदगी में ऐसे मुस्किलो का सामना करना पड़ता है ऐसे में जितना समय सरकारी नौकरी पाने में गवा दिया उतने में कही प्राइवेट जॉब में एक अच्छी जॉब मिल जाती। लेकिन अब सब कुछ भूलकर अब कही न कही जॉब पकड़ लेना चाहिए l

एशे जॉब हमेशा मिलने का मौका रहता मार्केटिंग का जॉब हमेशा दरवाजा खुला रहता । मार्केटिंग के जॉब में हार्ड वर्क तो है लेकिन पैसा भी बहोत है।

क्या हर किसी को सरकारी नौकरी मिल सकती है?

बिलकुल दोस्तो मिल सकती है अगर हम सही टाइम पे सही तरीके और गाइडेंस मिले तो हर बच्चा लेट ही सही सबकुछ पा सकता है। 

लेकिन सही सूझ-बुझ सही टाइम पे नही मिलती जिसके कारण हम ओ कामयाबी नहीं पा सकते जो एक तेज तर्राक बच्चा पा सकता है।

Leave a Comment