GK Quiz:- दोस्तो अगर आप किसी कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो हम आपको आसन पांच (5) प्रश्न पूछेंगे जिसमे से आपको आना अनिवार्य है, upsc और ssc एग्जाम को देखते हुवे ये प्रश्न तैयार किए गए है।
प्रश्न. 1 – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना किस साल हुई थी?
(A) 1935
(B) 1990
(C) 1907
(D) 1947
Answer:- 1 – (A) 1935
:- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी, इसका मुख्यालय पहले शुरू में कलकत्ता में स्थापित किया गया था, जिसे 1937 में इसे प्रमानेंट मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया.
प्रश्न. 2 – ब्लड ग्रुप (Blood Group) की खोज किसने की थी?
(A) फंक
(B) लैंडस्टीनर
(C) जॉन वॉवेल
(D) मैकमोहन सिल्वा
Answer:- 2 – (B) लैंडस्टीनर
:- ब्लड ग्रुप की खोज सन् 1901 में कार्ल लैंडस्टीनर ने की थी इसलिए इनको सन् 1930 में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
प्रश्न. 3 – पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट कौन सा है?
(A) सुपरनोवा
(B) न्यूट्रॉन
(C) ब्लैक होल
(D) प्रॉक्सिमा सेंचुरी
Answer:- 3 – (A) सुपरनोवा
:- पूरे ब्रह्मांड का ओरिजिन पॉइंट को सुपरनोवा कहते हैं।
प्रश्न. 4 – एशिया का लॉस वेगस किसे कहते हैं?
(A) टोक्यो
(B) नई दिल्ली
(C) मकाउ
(D) बैंकॉक
Answer:-4 – (C) मकाउ
:- मकाउ, की लगभग 90% अर्थव्यवस्था सर्विस सेक्टर पर आधारित है, जिसमें जुआ और पर्यटन सबसे बड़े Economic factor हैं. इसलिए तो अक्सर मकाउ को पूरे एशिया का “एशिया का लॉस वेगस” कहा जाता है.
प्रश्न. 5 – किस एकमात्र पाकिस्तानी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
(A) खान बहादुर खान
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) लियाकत अली
Answer:- 5 – (C) खान अब्दुल गफ्फार खान
:- खान अब्दुल गफ्फार खान वो ऐशे एकमात्र पाकिस्तानी हैं, जिन्होंने सन् 1987 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. सन् 1984 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।